Top Social

Blogging Tips in Hindi, Blogger setting Tips in Hindi

Wednesday, October 3, 2018

Affiliate Marketing Kya Hai - और इससे पैसे कैसे कमाएं? in Hindi


Affiliate Marketing Kya Hai - और इससे पैसे कैसे कमाएं? in Hindi


क्या आप जानते है कि "Affiliate Marketing Kya Hai" और यह कैसे काम करती है और आप "Affiliate Program" से कैसे पैसे कमा सकतें है. अगर आप affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते है? तो इस इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े तब ही आप अच्छे से इसे जानपाएगे।

What is Affiliate Marketing
Affiliate Marketing kya  Hai?


What is Affiliate Marketing या Affiliate Program क्या है?


Affiliate Marketing मैं हम किसी कंपनी के 'Affiliate Program' को ज्वाइन करके उस कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन सोशल मीडिया पर प्रमोट करते है जब भी कोई यूजर उस प्रोडक्ट को आप के शेयर किए गए Affiliate लिंक से खरीद करता है तो कंपनी आप को कुछ निर्धारित किया गया कमीशन आप के Affiliate अकाउंट मैं ऐड कर देती है जो बाद मैं आप के बैंक अकाउंट मैं ट्रांसफर कर दिया जाता है 

हम यु कह सकते है कि किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना है जिस के लिए आप को सेल किये गए प्रोडक्ट का 10% से 20% कमीशन मिलता है

आज बहुत लोग 'Affiliate Marketing' से लाखों रुपए ऑनलाइन कमा रहे है आप भी 'Affiliate Marketing' से अच्छे पैसे कमा सकतें है बस आप को कोई 'Affiliate Program' को ज्वाइन करना है नीचे दी गई लिस्ट मैं से आप किसी भी 'Affiliate Program' को ज्वाइन कर सकतें है। 


"Top 15 Affiliate marketing sites in India"


आप नीचे दी गई लिस्ट मैं से किसी भी 'Affiliate Program' को ज्वाइन कर सकते है 
Affiliate Marketing सबन्धित कुछ Definations याद रखें -

कोई भी 'Affiliate Program' को ज्वाइन   करने से पहले याद रखने योगय महत्वपूर्ण  डेफनाशन  

Affiliates : Affiliates उस व्यक्ति को कहतें है जो किसी Affiliate Program को ज्वाइन करता है और 
Affiliate Link को शेयर करता है 

Affiliate Marketplace : वो companies जो अलग अलग प्रकार के Affiliate Program ऑफर करती है 

Affiliate Program ID : एक यूनिक नंबर होता है जो आप को Affiliate Program को ज्वाइन करने दौरान दिया जाता है जिस के माध्यम से Affiliate Program कंपनी आप की पूरी जानकारी रखती है 

Affiliate Link : Affiliate Link उसे कहते है जो प्रतेक प्रोडक्ट को शेयर करने के लिए दिया जाता जिसे हम अपनी साइट या ब्लॉग या सोशल मीडिया मैं शेयर करते है और कोई भी यूजर इस लिंक से प्रोडक्ट खरीद करता है 

Commission : एक निर्धारित राशि कंपनी किसी प्रोडक्ट की बिक्री के बाद हमें देती है 

Short Link : किसी प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करने से पहले छोटा किया जाता है 

Affiliate Manager : Affiliates की ऑनलाइन हेल्प करने के लिए जो व्यक्ति सेलेक्ट किया जाता है 

Payment Mode : पैसे लेने का ऑनलाइन तरीका 

Payment Threshold : Minimum सेल्स पर दी जाने वाली अमाउंट 


दोस्तों अगर आप को यह पोस्ट लगे तो कृपय इसे शेयर जरूर करें - धन्यवाद 

3 comments on "Affiliate Marketing Kya Hai - और इससे पैसे कैसे कमाएं? in Hindi "

  1. Hello,

    we provide affordable and result-oriented SEO services, please give a chance to serve you.


    Thanks
    Admin: E07.net

    ReplyDelete
  2. I have seen the best content ever. Get the Best and Genuine Ecommerce Products and Real Products Reviews. make money online product reviews

    ReplyDelete